Advertisement
मानगो: एनएच 33 सहारा सिटी गेट के सामने रविवार की दोपहर में हुई दुर्घटना, चेसिस की चपेट में आकर दो की मौत
जमशेदपुर: मानगो एनएच 33 सहारा सिटी गेट के समीप रविवार दोपहर लगभग दो बजे साइकिल पर जा रहे दो मजदूर चेसिस की चपेट में आ गये. दुर्घटना में सिवान निवासी सदानंद कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चांडिल निवासी राजाराम मार्डी की मौत इलाज के क्रम में सोमवार की शाम हो गयी. […]
जमशेदपुर: मानगो एनएच 33 सहारा सिटी गेट के समीप रविवार दोपहर लगभग दो बजे साइकिल पर जा रहे दो मजदूर चेसिस की चपेट में आ गये. दुर्घटना में सिवान निवासी सदानंद कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चांडिल निवासी राजाराम मार्डी की मौत इलाज के क्रम में सोमवार की शाम हो गयी. दोनों गृह निर्माण का कार्य करते थे. रविवार की दोपहर दोनों डिमना बस्ती में चल रहे एक मकान की ढलाई कर लौट रहे थे. एनएच 33 स्थित सहारा सिटी गेट के ठीक सामने पारडीह ओर से आ रही अनियंत्रित चेसिस ने पहले सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर को टक्कर मारी. उसके बाद सड़क के दूसरी तरफ से जा रहे साइकिल पर सवार दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.
जख्मी अवस्था में दोनों को लोगों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में सदानंद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वही राजाराम मार्डी की सोमवार शाम इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मानगो पुलिस ने चेसिस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. सदानंद कुशवाहा समता नगर में किराये के मकान में रहता था. दुर्घटना के बाद एनएच-33 पर वाहनों का जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खत्म कराया. घटना के बाद मंगलवार को चेसिस मालिक से मृतक सदानंद कुशवाहा के परिजन को मुआवजा राशि के तौर पर 65 हजार रुपया दिया गया.
चेसिस के धक्के से दो मजदूरों की मौत हो गयी है. चेचिस को जब्त कर चालक मोहम्मद साेनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मृतक राजाराम मार्डी के भाई रघुनाथ मार्डी ने चेचिस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
बुधराम उरांव,मानगो थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement