झाविमो ने निकाला मशाल जुलूस
Advertisement
सरकार के शराब बेचने के निर्णय का विरोध
झाविमो ने निकाला मशाल जुलूस जमशेदपुर : सरकार के शराब बेचने के निर्णय के खिलाफ झाविमो ने काशीडीह मैदान से मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस राजीव गांधी चौक, मिल्खी राम मार्केट लाइन, कालीमाटी रोड, आरडी टाटा गोलचक्कर से घूम कर मनोकामना मंदिर होते हुए साकची शहीद चौक पर समाप्त हुआ. मशाल जुलूस में शामिल झाविमो […]
जमशेदपुर : सरकार के शराब बेचने के निर्णय के खिलाफ झाविमो ने काशीडीह मैदान से मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस राजीव गांधी चौक, मिल्खी राम मार्केट लाइन, कालीमाटी रोड, आरडी टाटा गोलचक्कर से घूम कर मनोकामना मंदिर होते हुए साकची शहीद चौक पर समाप्त हुआ. मशाल जुलूस में शामिल झाविमो समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि रघुवर दास की सरकार झारखंड को शराबी बनाना चाहती है. एक-एक कर जिला प्रशासन बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की नसीहत देता है
वहीं दूसरी अोर वही जिला प्रशासन अौर सरकार नौजवानों व लोगों को शराब पीने के लिए प्रेरित करेगी. कहा कि गुजरात एवं बिहार में शराबबंदी लागू है अौर झारखंड की सरकार पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री सरयू राय के विरोध के बावजूद सरकार शराब बेचने पर आमादा है. श्री सिंह ने कहा कि जब तक शराबबंदी लागू नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मशाल जुलूस हर मंडल में निकाला जायेगा. मशाल जुलूस में जिला अध्यक्ष बबुआ सिंह, जटा शंकर पांडेय, आलोक वाजपेयी, पप्पू सिंह, शशि मिश्रा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement