Advertisement
टाटा स्टील कर्मियों को मुफ्त लगेगा स्टेंट
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों को अब हृदय रोग होने पर स्टेंट मुफ्त में ही लग सकेगा. स्टेंट की कीमत को भारत सरकार द्वारा कम कर दिये जाने के बाद टाटा स्टील ने कर्मचारियों को दो स्टेंट बदलने के लिए 50-50 हजार रुपये तक मुफ्त दिया जाता था उसके ऊपर के खर्च को कर्मचारियों […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों को अब हृदय रोग होने पर स्टेंट मुफ्त में ही लग सकेगा. स्टेंट की कीमत को भारत सरकार द्वारा कम कर दिये जाने के बाद टाटा स्टील ने कर्मचारियों को दो स्टेंट बदलने के लिए 50-50 हजार रुपये तक मुफ्त दिया जाता था उसके ऊपर के खर्च को कर्मचारियों को ही वहन करना पड़ता था. अब चूंकि, भारत सरकार ने ही स्टेंट की कीमत को कम कर दिया है, इस कारण अब कर्मचारियों को यह मुफ्त में ही मिला करेगा. इसकी जानकारी टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने दी.
श्री प्रसाद ने ऑफिस बियरर की मीटिंग में यह जानकारी दी और बताया कि अब कर्मचारियों को किसी तरह का पैसा नहीं लगेगा. हालांकि, अब भी स्टेंट के अलावा अन्य सामानों की खरीदारी का पैसा लगता है. इस पैसे को अभी पूरे तौर पर खत्म हुआ है या नहीं, इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गयी है. ऑफिस बियररों ने भी इसको लेकर सवाल उठाया. अध्यक्ष ने बताया कि इस पर अलग से बातचीत होगी.
टीएमएच की अन्य सुविधाओं पर अलग से बातचीत
टीएमएच की अन्य सुविधाओं पर अलग से बातचीत की जायेगी. इसको लेकर अभी वार्ता पेंडिंग है और प्रस्ताव यूनियन को पहले से ही दिया गया है. वैसे यूनियन की ओर से अब तक कोई नयी जानकारी इस बारे में उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement