डीसी ने तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में सार्वजनिक स्थलों को तंबाकू-धुम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित करने का दिया निर्देश
Advertisement
पूर्वी सिंहभूम होगा तंबाकू नियंत्रण जिला
डीसी ने तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में सार्वजनिक स्थलों को तंबाकू-धुम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित करने का दिया निर्देश जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने जिले को तंबाकू निषेध दिवस (31 मई) से पूर्व तंबाकू नियंत्रण बनाने का निर्देश संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को दिया है. जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की […]
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने जिले को तंबाकू निषेध दिवस (31 मई) से पूर्व तंबाकू नियंत्रण बनाने का निर्देश संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को दिया है. जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने कोटपा 2003 एक्ट के तहत तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के लिए गठित जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय छापामारी दस्ता को एक्ट के प्रावधानों का कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने बताया कि कोटपा 2003 के तहत तंबाकू अौर धुम्रपान के विज्ञापन प्रतिबंधित हैं जिसे लागू किया जायेगा. बैठक में सिविल सर्जन डॉ एसके झा, डीएसपी मुख्यालय कैलाश करमाली, सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement