सरायकेला खरसावां जिला में जमीन उपलब्ध कराने की मांग की
Advertisement
डेयरी में दस करोड़ निवेश करेंगेे मूनका और नितेश
सरायकेला खरसावां जिला में जमीन उपलब्ध कराने की मांग की जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका आैर सचिव नीतेश धूत ने सरकार काे ग्लाेबल इन्वेस्टर समिट के दाैरान डेयरी फार्म खाेलने का प्रस्ताव दिया है. सरकार यदि उन्हें जमीन उपलब्ध कराये तो वे इस योजना में दस कराेड़ रुपये का […]
जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका आैर सचिव नीतेश धूत ने सरकार काे ग्लाेबल इन्वेस्टर समिट के दाैरान डेयरी फार्म खाेलने का प्रस्ताव दिया है. सरकार यदि उन्हें जमीन उपलब्ध कराये तो वे इस योजना में दस कराेड़ रुपये का निवेश कर राज्य में दूध की किल्लत दूर करेंगे. सीएम रघुवर दास ने मंगलवार को ग्लोबल समिट के संदर्भ में रांची प्राेजेक्ट भवन में राज्य के व्यावसायिक संगठनाें के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी. बैठक में सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया,
उपाध्यक्ष मानव केडिया, विजय आनंद मूनका, नीतेश धूत, एसिया से इंदर अग्रवाल समेत अन्य प्रतिनिधियाें ने हिस्सा लिया. विजय आनंद मूनका आैर नीतेश धूत ने बताया कि उन्हाेंने मुख्यमंत्री से अपने प्राेजेक्ट के लिए सरायकेला-खरसावां जिला में जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जमीन मिलने के तीन माह के अंदर ही वे जमीनी स्तर पर कार्य आरंभ कर देंगे तथा एक साल के अंदर वे पूरे राज्य में दूध की आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे.
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में 300 से अधिक लाेगाें काे प्रत्यक्ष या परोक्ष राेजगार मिलेगा. .
माइकल जॉन में इन्वेस्टर्स मीट का होगा सीधा प्रसारण. रांची में 16-17 को आयोजित मोमेंटम झारखंड के उदघाटन समारोह का सीधा प्रसारण जमशेदपुर में भी होगा. जमशेदपुर में 16 फरवरी को बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम में बड़े पर्दे पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी. इस आशय का आदेश मंगलवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने डीसी अमित कुमार और एडीसी सुनील कुमार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement