7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 से अधिक आजमीन ए हज का पासपाेर्ट फंसा

जमशेदपुर. हज यात्रा 2017 पर जाने की चाहत रखनेवाले 60 से अधिक आजमीन ए हज पासपाेर्ट संबंधी प्रक्रिया पूरा नहीं हाेने के कारण अपनी यात्रा संबंधी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. हज यात्रा पर जाने के लिए वैसे ही लाेग फॉर्म भर सकते हैं, जिनके पास यात्रा के लिए वैध पासपाेर्ट हाे, जिन्हाेंने आवेदन […]

जमशेदपुर. हज यात्रा 2017 पर जाने की चाहत रखनेवाले 60 से अधिक आजमीन ए हज पासपाेर्ट संबंधी प्रक्रिया पूरा नहीं हाेने के कारण अपनी यात्रा संबंधी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. हज यात्रा पर जाने के लिए वैसे ही लाेग फॉर्म भर सकते हैं, जिनके पास यात्रा के लिए वैध पासपाेर्ट हाे, जिन्हाेंने आवेदन कर रखा है, वे भी फॉर्म नहीं भर सकते हैं. अॉन लाइन भरे जानेवाले आवेदन में सिस्टम किसी तरह के ब्लैंक काे स्वीकार नहीं करता है. ऐसी स्थिति में उनके ग्रुप के भी काफी लाेगाें का फॉर्म अंतिम रूप से नहीं भरा जा सका है. जमशेदपुर से जुमेरात तक 451 फॉर्म अान लाइन भरे जा चुके थे.

हज यात्रा का फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि छह फरवरी है. सेंट्ल हज कमेटी द्वारा झारखंड का काेटा अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है. साकची जामा मसजिद हज कमेटी के माेहम्मद आफाक ने बताया कि 350 आजमीन ए हज के फॉर्म की अॉन लाइन इंट्री की जा चुकी है. इसके अलावा पास 8-10 फॉर्म बचे हैं, जिनके पासपाेर्ट अभी तक नहीं पहुंचे है. पासपाेर्ट नहीं आने की स्थिति में फॉर्म नहीं भरे जा सके हैं.

धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम हज सेंटर के कारी इसहाक अंजूम ने बताया कि 101 फॉर्म अॉन लाइन भरे जा चुके हैं, जबकि 45 से अधिक फॉर्म पासपाेर्ट, ब्लड ग्रुप समेत अन्य कारणाें से लंबित पड़े हैं. हज कमेटी के सदस्याें ने बताया कि पासपाेर्ट की सीआइडी आैर पुलिस जांच संबंधी आदेश पासपाेर्ट कार्यालय से जारी हाे चुका है, लेकिन थाना स्तर पर तेज कार्रवाई नहीं हाेने के कारण मामला लटका हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें