इसके स्थान पर सरकार को कॉमन फाइनल एमबीबीएस एक्जाम का नियम लागू करना चाहिए. आइएमए जमशेदपुर के अध्यक्ष डॉ उमेश खां ने बताया कि सरकार राज्य में डॉक्टरों की कमी दूर करने व मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की स्थिति में सुधार करने के बजाय बेवजह डॉक्टरों को परेशान कर रही है. इस तरह के नियम लागू करने से डॉक्टरों की और कमी हो जायेगी. धरना में डॉ एके सिंह, डॉ जीसी माझी, डॉ उमाशंकर, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ गौरव, डॉ. कृष्णा मिश्रा, डॉ. राघव वर्मा समेत करीब 200 मेडिकल छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
Advertisement
मेडिकल स्नातक: आइएमए की अगुवाई में डीसी अाॅफिस पर धरना, नेक्स्ट के विरोध में उतरे डॉक्टर
जमशेदपुर : मेडिकल स्नातक में नेक्स्ट परीक्षा को अनिवार्य करने के विरोध में बुधवार को आइएमए जमशेदपुर के सदस्यों ने डीसी ऑफिस के समक्ष धरना दिया. सरकारी छुट्टी होने के बावजूद शहर के सैकड़ों चिकित्सक धरना में शामिल हुए. धरना को संबोधित करते हुए आइएमए सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने बताया कि नेक्स्ट परीक्षा को […]
जमशेदपुर : मेडिकल स्नातक में नेक्स्ट परीक्षा को अनिवार्य करने के विरोध में बुधवार को आइएमए जमशेदपुर के सदस्यों ने डीसी ऑफिस के समक्ष धरना दिया. सरकारी छुट्टी होने के बावजूद शहर के सैकड़ों चिकित्सक धरना में शामिल हुए.
धरना को संबोधित करते हुए आइएमए सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने बताया कि नेक्स्ट परीक्षा को लागू करने से भारतीय मेडिकल स्नातकों व विदेशी मेडिकल स्नातकों में अंतर पैदा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement