Advertisement
एमओपी के प्रस्ताव को नकारा
जनवरी माह में दूसरी बार यूनियन ने एमओपी का प्रस्ताव मानने से किया इनकार जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में रविवार को प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के बीच लंबित वेतन ग्रेड रिवीजन समझौते पर वार्ता एक बार फिर मैनेजमेंट ऑफ परफॉरमेंस (एमओपी) पर आकर रुक गयी. टेल्को हाउस में वार्ता के दौरान प्रबंधन से यूनियन […]
जनवरी माह में दूसरी बार यूनियन ने एमओपी का प्रस्ताव मानने से किया इनकार
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में रविवार को प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के बीच लंबित वेतन ग्रेड रिवीजन समझौते पर वार्ता एक बार फिर मैनेजमेंट ऑफ परफॉरमेंस (एमओपी) पर आकर रुक गयी. टेल्को हाउस में वार्ता के दौरान प्रबंधन से यूनियन को कंपनी में मैनेजमेंट ऑफ परफॉरमेंस (एमओपी)प्रस्ताव दिया. जिस पर यूनियन के वार्ता कमेटी के सदस्यों ने बात करने से इनकार कर दिया. इसके बाद किसी दूसरे मामले पर वार्ता नहीं हुई. मात्र 30 मिनट में ही वार्ता खत्म हो गयी.
जनवरी में दूसरी बार यूनियन ने एमओपी पर प्रबंधन से बात करने से इनकार दिया. टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का 1 अप्रैल 16 से ग्रेड रिवीजन वार्ता लंबित है. बैठक में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक (इआर) सुमंत सिन्हा, दीपक कुमार, एचआर हेड रवि सिंह,, ओम्यो सिंघा जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष मो. अमानुउद्दीन, प्रवीण कुमार, सहायक सचिव नवीन कुमार और सुभाष राय उपस्थित थे.
प्लांट थ्री में जेडीसी की बैठक
टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री के फिटमेंट लाइन में रविवार को जेडीसी की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने कैंटीन में कूलर, वाहन नहीं होने से कर्मचारियों के किसी कार्य को करने में असुविधा, मेटेरियल की गुणवत्ता, जनरल शिफ्ट ड्यूटी जी टू में होने वाली परेशानियों को प्रबंधन के समक्ष रखा.
इससे पूर्व पिछली बैठक में जेडीसी में उठाये गये मामले से सदस्यों को अवगत कराया गया, लेकिन जवाब गोलमटोस होने से सदस्य असंतुष्ट दिखे. बैठक में प्रकाश विश्वकर्मा, उमेश, संजय मिश्रा, डी सिंह, शशि भूषण प्रसाद, भद्रा, प्रबंधन की ओर से एजीएम संजय सिन्हा, मनीष राणा, घोष आदि मौजूद थे.
अनशन स्थगित : टाटा मोटर्स से प्रशिक्षित कर्मचारी पुत्रों ने 30 जनवरी से प्रस्तावित आमरण अनशन को स्थगित कर दिया. आंदोलन के नेतृत्वकर्ता डीडी त्रिपाठी ने प्रेस बयान जारी कर उक्त जानकारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement