10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन ले रहे हैं, तो छापामारी भी करें

फूड सेफ्टी के नोडल अॉफिसर एसीएमअो को उपायुक्त ने दी चेतावनी, कहा जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने फूड सेफ्टी के नोडल अॉफिसर एसीएमअो से पूछा कि अब तक उनके नेतृत्व में कहां-कहां छापामारी की […]

फूड सेफ्टी के नोडल अॉफिसर एसीएमअो को उपायुक्त ने दी चेतावनी, कहा

जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने फूड सेफ्टी के नोडल अॉफिसर एसीएमअो से पूछा कि अब तक उनके नेतृत्व में कहां-कहां छापामारी की गयी. एसीएमअो ने कहा कि उन्होंने अभी योगदान दिया है तथा फूड जांच केंद्र बंद रहने के कारण सेंपल नहीं लिया जा सकता है. उपायुक्त ने एसीएमअो को कहा कि आप वेतन तो ले रहे हैं, वह तो बंद नहीं है.
उपायुक्त ने चेतावनी देते जांच करने तथा होटल-रेस्टोरेंट में छापामारी कर सेंपल जब्त कर संबंधित दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. दलमा वाइल्ड एरिया से अतिक्रमण हटायें : उपायुक्त ने वन पदाधिकारी से अतिक्रमण अौर उस पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि पटमदा क्षेत्र में अवैध तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा है जिसके संबंध में दो लोगों पर एफआइआर किया गया है. उपायुक्त ने वन पदाधिकारी को डीएसपी से सहयोग लेकर अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण को अविलंब कार्रवाई कर ध्वस्त करने तथा दलमा वाइल्ड लाइफ एरिया में अवैध गतिविधि को रोकने के लिए अंचल अधिकारी,
डीएसपी, वन पदाधिकारी अौर कारखाना निरीक्षक की टीम बनाने का निर्देश दिया. 16 ईट भट्ठों पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के पदाधिकारी से प्रदूषण रोकने के लिए की गयी छापामारी व कार्रवाई की समीक्षा की. बताया गया कि जिले में कुल 61 ईंट भट्ठे हैं जिसमें से 45 ने क्लियरेंस लिया है तथा 16 ने अब तक नहीं लिया है जिस पर कार्रवाई की जारही है. उपायुक्त ने सिर्फ कागजी कार्रवाई नहीं उचित कार्रवाई कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.राइस मिलों पर करें छापामारी : उपायुक्त ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से बिजली चोरी के मामले में की गयी कार्रवाई की जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि छापामारी की गयी,
लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया है. उपायुक्त ने घाटशिला एसडीअो को राइस मिलोंं पर छापामारी कर उचित कार्रवाई करने अौर यदि कोई पकड़ा जाता है तो उसमें बिजली विभाग के पदाधिकारियों की संलिप्तता मानते हुए उन पर आरोप गठित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जहां राइस मिल होती है वहां भू गर्भ जल स्तर नीचे चला जाता है, जिससे आसपास के लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है, जिसका ध्यान रखने तथा वैसे बड़े बकायेदार जो बड़े स्तर पर बिजली चोरी करते हैं उस पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पेयजल संकट वाले क्षेत्र की सूची बनायें : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को किसी तरह की समस्या नहीं होने की बात कही. उपायुक्त ने पेयजल समस्या वाले क्षेत्र की सूची बनाने का निर्देश दिया.
उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने कहा अवैध शराब के रोकथाम के लिए सीतारामडेरा, छाया नगर, बिरसा नगर में छापामारी की गयी है, उपायुक्त ने सरगना का पता लगा कर पकड़ने का दिया निर्देश
घाघीडीह जेल में महिला अौर घाटशिला जेल में पुरुष चिकित्सक प्रतिनियुक्त करने अौर अपराध नियंत्रण के लिए जैमर को कारगर बनाने का निर्देश
बैठक में मौजूद थे : एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एडीसी सुनील कुमार, घाटशिला के एसडीअो सुशांत गौरव, एडीएम सुबोध कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन, एसीएमअो, वन पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी, धालभूम के प्रभारी एसडीअो मनोज कुमार रंजन, ड्रग इंस्पेक्टर, फूड इंस्पेक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें