10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्थन: जो झारखंडी का हक और अधिकार वही मांग रहे, बोले शिबू सोरेन, सीएनटी पर मुंडा की बात जायज

जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति माेरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि सीएनटी -एसपीटी एक्ट के संशोधन पर अर्जुन मुंडा की बात में कुछ भी नाजायज नहीं है. वे वही बाेल रहे हैं, जाे झारखंडी का हक-अधिकार है. उनके बयानाें ने साबित कर दिया कि अर्जुन मुंडा उनका पक्का चेला है. संगठन में रहने […]

जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति माेरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि सीएनटी -एसपीटी एक्ट के संशोधन पर अर्जुन मुंडा की बात में कुछ भी नाजायज नहीं है. वे वही बाेल रहे हैं, जाे झारखंडी का हक-अधिकार है. उनके बयानाें ने साबित कर दिया कि अर्जुन मुंडा उनका पक्का चेला है. संगठन में रहने के दाैरान उनसे बहुत कुछ सीखा है.
उसका कुछ तो असर रहेगा, जाे अब दिखायी पड़ रहा है. शिबू सोरेन मंगलवार को झामुमाे जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन के पुत्र के विवाह के बाद आयाेजित प्रीति भाेज में शामिल हाेने जमशेदपुर पहुंचे थे. सर्किट हाउस में पत्रकाराें से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन से सिर्फ सरकार और पूंजीपतियाें को ही लाभ होगा. आम जनता-झारखंडी जनमानस के हाथ में कुछ नहीं आनेवाला है. सरकार पूंजीपतियाें के हित में उद्योग और खदान के लिए बहुत कुछ करने में लगी हुई है. इसलिए जल्दीबाजी में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन किया गया. अब ताे यह खबरें आने लगी हैं कि रघुवर दास पूंजीपति अडानी- अंबानी को लाने की जल्दी में सारे कदम उठा रहे हैं, ताकि उन्हें जमीन देने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आये. उनके साथ पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनाेद कुमार पांडेय अैार सुप्रियाे भट्टाचार्य,विधायक कुणाल षाड़ंगी भी माैजूद थे.
हमारे धैर्य को कमजोरी न समझे रघुवर सरकार : शिबू
श्री साेरेन ने कहा कि अभी भी वक्त है, आदिवासी और मूलवासी की नाराजगी को सरकार महसूस करे, संशाेधन काे वापस करे. उनके धैर्य को कमजोरी समझना सरकार की भूल होगी. सरकार ने हठधर्मिता दिखायी ताे आनेवाले समय में सरकारी तंत्र की काफी दिक्कताें से गुजरना हाेगा. रघुवर सरकार को संशोधन वापस लेने की प्रक्रिया जल्द शुरू करनी चाहिए. यही एकमात्र रास्ता है.
‘अर्जुन मेरा पक्का चेला’
झामुमो सुप्रीमो ने कहा कि अर्जुन मुंडा मेरा पक्का चेला है. संगठन में रहने के दाैरान उसने मुझसे बहुत कुछ सीखा है. उसका असर अब दिखायी पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें