जमशेदपुर: दुर्गापूजा, होली या फिर शहर में होने वाले बड़े आयोजनों में अब ट्रैफिक पुलिस को अकेले मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. बल्कि ट्रैफिक पुलिस के काम में कोल्हान विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी हाथ बंटायेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को प्रशासन और टाटा स्टील की ओर से खास तौर पर ट्रेंड किया जायेगा. उन्हें प्रशासन सर्टिफिकेट भी देगा. यह घोषणा सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गयी. पहले चरण में एक कॉलेज से तीन वोलेंटियरों का चयन किया जायेगा.
कॉलेजों में होगी सेफ क्लब की स्थापना.
अब तक शहर के कॉलेजों में ही सेफ क्लब चल रहा था, लेकिन अब तय किया गया है कि कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले सारे कॉलेजों में सेफ क्लब की स्थापना की जायेगी. पहले चरण में इसमें एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राओं को ही शामिल किया जायेगा. सामान्य विद्यार्थियों को भी क्लब की सदस्यता दी जायेगी.
एनएसएस का कैलेंडर जारी.
सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक कैलेंडर भी लांच किया गया. जिसमें एनएसएस की ओर से सेफ्टी और डिजास्टर मैनेजमेंट पर आधारित साल भर की गतिविधियां अंकित हैं. तय किया गया है कि समय-समय पर कॉलेजों में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर आधारित कार्यक्रम किये जाते रहेंगे, ताकि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को दोनों ही विषयों में जागरूक किया जा सके. कार्यक्रम में केयू की प्रो वीसी डॉ शुक्ला मोहंती, टाटा स्टील के सेफ्टी ऑफिसर समेत कुल 14 कॉलेजों के प्रिंसिपल और सभी कॉलेजों से दो-दो वोलेंटियर मौजूद थे.
छात्राओं को सिखाये जायेंगे मनचलों से निबटने के गुर.
शहर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं में इजाफा हुआ है. इससे निबटने के लिए एनएसएस ने तय किया है कि केयू की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये जायेंगे.
6 को ग्रेजुएट से होगी शुरुआत. एनएसएस को-ऑर्डिनेटर सुनित कुमार ने कहा कि 6 मार्च को ग्रेजुएट कॉलेज में ट्रेनर ऑफ द ट्रेनर कार्यक्रम के जरिये साल भर के कैलेंडर की शुरुआत की जायेगी. इस दिन सभी अलग-अलग कॉलेजों के वोलेंटियर को ट्रेंड किया जायेगा.