उदघाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि एबी लाल जबकि इनसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूएस बापत और इनसान पूर्वोत्तर भारत के अध्यक्ष सह टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट स्टील मैनुफैक्चरिंग सुधांशु पाठक भी मौजूद थे. अपने संबोधन में श्री लाल ने कहा कि टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में इंप्लाइ इंगेजमेंट का काम शुरू किया गया है, जिसके बाद से कंपनी का ओवर ऑल प्रदर्शन बेहतर हुआ है. उन्होंने कंपनियों से अपील की कि वे लोग इस दिशा में कारगर भूमिका निभाये.
इनसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूएस बापत ने कहा कि इनसान पूरे देश में सलाह को आगे लाने के लिए काम कर रहा है, जिसका बेहतर रिजल्ट भी सामने आ रहा है. इस मौके पर सुधांशु पाठक ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और बताया कि पांच बार इनसान का राष्ट्रीय कन्वेंशन यहां हो चुका है. दस साल में संस्थान ने बेहतर प्रदर्शन किया है.