इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन के अलावा जिला सचिव लालटू महताे, राजीव कुमार महताे काबलू, सागेन पूर्ति, महावीर मुर्मू, श्यामु राव, कालू गाेराई, विनाेद डे, प्रमाेद लाल, गाेपाल महताे, इंदर सिंह, नीता सरकार, माेहम्मद सफदर, राज लकड़ा, प्रीतम हेंब्रम, गुरमीत सिंह गिल, पिंटू लाल, समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ताआें ने स्वर्गीय विधायक काे श्रद्धासुमन अर्पित किया.
Advertisement
विधायक अनिल मुर्मू की कमी खलेगी : झामुमो
जमशेदपुर. संथाल परगना के लिट्टीपाड़ा विधानसभा के विधायक अनिल मुर्मू के निधन पर झामुमाे जिला समिति की आेर से बुधवार काे उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे सामुदायिक भवन में शाेकसभा का आयाेजन किया. जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में आयाेजित शाेक सभा में माैजूद सभी वक्ताआें ने एक स्वर में कहा कि डॉ अनिल मुर्मू […]
जमशेदपुर. संथाल परगना के लिट्टीपाड़ा विधानसभा के विधायक अनिल मुर्मू के निधन पर झामुमाे जिला समिति की आेर से बुधवार काे उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे सामुदायिक भवन में शाेकसभा का आयाेजन किया. जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन के नेतृत्व में आयाेजित शाेक सभा में माैजूद सभी वक्ताआें ने एक स्वर में कहा कि डॉ अनिल मुर्मू की कमी हमेशा खलेगी.
जमशेदपुर प्रखंड समिति द्वारा सचिव जाकता साेरेन की अध्यक्षता में छाेटागाेविंदपुर स्थित तिलका माझी चाैक में शाेक सभा का आयाेजन कर विधायक के निधन पर दाे मिनट का माैन रखा गया. यहां श्रद्धांजलि देनेवालाें में नारायम साेरेन, शैलेंद्र महताे, लाखाे हेंब्रम, जेना जामुदा, भूपति सरदार, बुधराम हेंब्रम, जितेंद्र ठाकुर, बुका हाे आदि माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement