जमशेदपुर. जल जागरूकता देशहित में बहुत जरूरी है. यह बातें मंत्री सरयू राय ने कहीं. श्री राय सोनारी दोमुहानी में सुवर्णरेखा महोत्सव के दौरान की गयी आरती के मौके पर कही. श्री राय के साथ युगांतर भारती के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे. उन्होंने कहा कि गर्मी के समय पानी की किल्लत होती है, इसलिए इस महोत्सव द्वारा शहरवासियों से अपील करते हैं कि पानी बचाएं और नदी के जल को प्रदूषित होने से बचाएं, क्योंकि जल अनमोल है और इसे बचाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है.
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में युगांतर भारती की ओर से शनिवार को 13वां स्वर्णरेखा महोत्सव मनाया गया. इसमें खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने दोमुहानी तट पर सुवर्णरेखा नदी की पूजा कर आरती उतारी. महोत्सव के दौरान पंडित विनोद पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर नदी की पूजा की. साथ ही सभी सजीव प्राणियों के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए कामना की. मौके पर अध्यक्ष अशोक गोयल, मनोज सिंह, निखार सबलोक, मुकुल मिश्रा, विकास सिंह, भाजपा के सोनारी मंडल अध्यक्ष चुन्नू भूमिज, प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
चार दिनों से चल रहा था कार्यक्रम: युगान्तर भारती नामक संस्था की ओर से शनिवार को 10 जनवरी से शुरू सुवर्णरेखा महोत्सव में चार दिनों तक शहर में पानी और हवा में प्रदूषण की जांच की गयी. इसकी रिपोर्ट रविवार को जारी होगी. समापन अवसर पर शनिवार को मंत्री सरयू राय ने सुवर्णरेखा नदी में पूजा-अर्चना की.