इसे लेकर कानूनी सलाह भी ली जा रही. ऐसा प्रयास है कि चूंकि तोते गुट ने समानांतर चुनाव कराया है इसलिए उन्हें यूनियन में बैठने तक की जगह नहीं दी जाये. दूसरी ओर सक्रिय हुए पूर्व महामंत्री चंद्रभान गुट ने भी जुबानी हमला तेज कर दिया है. चंद्रभान गुट के प्रवक्ता संजीव रंजन के अनुसार उनका गुट द्वारा अध्यक्ष या महामंत्री को लेकर समर्थन देने की जो बात आयी है वह बिलकुल गलत है.
ग्रेड रिवीजन पर वार्ता आज : टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन पर शनिवार को ग्रेड पर आगे बात बढ़ेगी. शुक्रवार को ग्रेड को लेकर खास वार्ता नहीं हो सकी. महामंत्री प्रकाश कुमार ने बताया कि शनिवार को बेहतर ग्रेड पर वार्ता जारी रहेगी.