27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2 माह से ऑपरेशन थियेटर बंद,भड़के

जमशेदपुर: दपू रेलवे के चीफ मेडिकल डायरेक्टर (सीएमडी) अरविंद रे ने शुक्रवार को टाटा नगर रेल अस्पताल, टाटानगर स्टेशन स्थित एआरएमइ और टाटानगर डिवीजनल अस्पताल का निरीक्षण किया तथा विभिन्न वार्डो में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. डॉ रे टाटानगर रेल अस्पताल में जीर्णोद्धार के कारण पिछले दो माह से ऑपरेशन थियेटर के बंद […]

जमशेदपुर: दपू रेलवे के चीफ मेडिकल डायरेक्टर (सीएमडी) अरविंद रे ने शुक्रवार को टाटा नगर रेल अस्पताल, टाटानगर स्टेशन स्थित एआरएमइ और टाटानगर डिवीजनल अस्पताल का निरीक्षण किया तथा विभिन्न वार्डो में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली.

डॉ रे टाटानगर रेल अस्पताल में जीर्णोद्धार के कारण पिछले दो माह से ऑपरेशन थियेटर के बंद होने की सूचना पर भड़क गये. उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी को बाकी जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, ऑक्सीजन गैस, मेडिकल स्टोर, डॉक्टर्स चेंबर, मेडिकल वेस्ट बाइलोजिकल डिस्पोजल आदि का निरीक्षण किया तथा विस्तृत जानकारी ली. सीएमडी ने बताया कि टाटानगर रेल अस्पताल में जल्द ही इंटरनेटयुक्त कंप्यूटर लगेगा, जिससे अस्पताल में दवा के स्टॉक और कमी के बारे सीधे दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच और रेलवे बोर्ड दिल्ली को हो जायेगी. उन्होंने कहा कि टेंडर के जरिये अब एल-1 (लोएस्ट वन) नहीं बल्कि ब्रांडेड दवाओं की खरीदारी की जायेगी. रेल अस्पताल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ रे ने कहा कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में डॉक्टरों की बहाली ली जायेगी. इसके तहत 26 फरवरी को टाटानगर में डॉक्टरों का साक्षात्कार लिया जायेगा. 22 स्वीकृत पदों के विरूद्ध अस्पताल में मात्र पांच डॉक्टरों के काम करने के सवाल पर सीएमडी ने कहा कि प्रयोग के तौर पर रांची, बाकुड़ा, मिदनापुर और बर्दवान के मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत पीजी स्टूडेंट को लिया जायेगा.

यूनियन प्रतिनिधिमंडल सीएमडी से मिला: विभिन्न यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने चीफ मेडिकल डायरेक्टर से मिलकर रेलवे अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त कराने, रेलकर्मी की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मेंस यूनियन के प्रतिनिधिमंडल में शिवजी शर्मा, टाटा ब्रांच सचिव जवाहरलाल, सीएससी राव, डी गणोश, बीके ठाकुर, बाबू राव शामिल थे, जबकि दपू रेलवे ओसीबीसी एसो के कार्यकारी अध्यक्ष सागर प्रसाद, आरबी राय, शिशिर प्रसन्न, आइडी प्रसाद,जीडी महतो,अंसार अहमद मौजूद थे. वहीं मेंस कांग्रेस से मंडल को-ऑर्डिनेटर एसआर मिश्र, बलवीर सिंह, शशि मिश्र, पीके ठाकुर, घनश्याम चौधरी, आरएम राव अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें