नहीं देने पर जेल भेज देने की चेतावनी दी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच में शिकायत को सही पाया. बुधवार को डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व कार्रवाई की तैयारी की गयी. नोगन मार्डी को तय समय पर जमादार नवल किशोर तिवारी को थाने में ही पांच हजार रुपये देने को कहा गया. इसी बीच डीएसपी अमर कुमार पांडेय व उनकी टीम के लोगों ने रंगेहाथ उन्हें धर दबोचा. प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोनारी स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के थाने पर लाकर कागजी कार्रवाई पूरी की गयी.
Advertisement
पांच हजार घूस लेते एएसआइ को एसीबी ने पकड़ा
जमशेदपुर. कोर्ट का वारंट दिखाकर पांच हजार रुपये बतौर घूस लेते जादूगोड़ा थाने के जमादार (एएसआइ) नवल किशोर तिवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को रंगेहाथ पकड़ लिया. उसे चाईबासा कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जायेगा. एएसआइ जादूगोड़ा के भाटिन स्थित झरिया गांव के नोगन मार्डी (स्व लक्ष्मण […]
जमशेदपुर. कोर्ट का वारंट दिखाकर पांच हजार रुपये बतौर घूस लेते जादूगोड़ा थाने के जमादार (एएसआइ) नवल किशोर तिवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को रंगेहाथ पकड़ लिया. उसे चाईबासा कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जायेगा. एएसआइ जादूगोड़ा के भाटिन स्थित झरिया गांव के नोगन मार्डी (स्व लक्ष्मण मार्डी के पुत्र) से उक्त राशि ले रहा था. इस संबंध में नोगन मार्डी ने कोल्हान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार से शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया था कि जादूगोड़ा थाने का एएसआइ ने मुंशी के माध्यम से बुलाकर वारंट दिखाया और पांच हजार रुपये की मांग की.
साल के चौथे दिन ही पहली गिरफ्तारी : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने साल के चौथे दिन ही पहली गिरफ्तारी की.
ऐसी खामियों को दूर करने की जरूरत : एसपी
वारंट के नाम पर इस तरह पैसे लिया जाना निश्चित रूप से चिंता की बात है. ऐसी खामियों को दूर करने की जरूरत है.
आलोक कुमार, एसपी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement