मुसाबनी/जमशेदपुर: केंद्रीय विद्यालय सुरदा के बंदी के फरमान को वापस लेने की मांग को लेकर विद्यालय गेट के समक्ष केंद्रीय विद्यालय सुरदा अभिभावक संघ का बुधवार से शुरू बेमियादी आमरण अनशन गुरुवार को भी जारी रहा.
अभिभावक संघ के संयोजक विप्लवेश मिश्र के नेतृत्व में आठ महिला-पुरुष आमरण अनशन पर बैठे हैं. रात में ठंड के बावजूद अनशन जारी रहा.
रात में मुसाबनी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मधु बाड़ा ने अनशन पर बैठे लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. अनशन के दूसरे दिन जिप सदस्य राजू कर्मकार, ऋतु मुमरू, पद्मनी बेहरा तथा विनोद कुमार भी अनशन में शामिल हो गये. गुरुवार को अनशन के दिन दिन एक दर्जन महिला-पुरुष केवी सुरदा को बंद करने के आदेश के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं.