आदित्यपुर. कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम में अब उद्योग लगाने के लिए जमीन की कमी नहीं होगी. उद्योग विभाग द्वारा यहां सरकार जमीन को चिह्नित कर उसे हस्तांतरित करवाने की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है. शुक्रवार को घाटशिला में 100 एकड़ व बहरागोड़ा में 80 एकड़ सरकारी जमीन उद्योग के लिए चिह्नित की गयी.
आयडा सचिव हरि कुमार केशरी, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार ने स्थानीय सीओ व अंचल के कर्मचारियों के साथ उक्त जमीनों का सर्वेक्षण किया. श्री केशरी ने बताया कि उक्त जमीन उद्योग के लिए काफी उपयुक्त है. यहां आवागमन के लिए सुगम रास्ते हैं. शीघ्र ही उक्त जमीन झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) को सौंप दी जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इससे पहले सरायकेला-खरसावां व पश्चिमी सिंहभूम में सड़क के किनारे स्थित सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित की जा चुकी है.