अगले साल बिल्डिंग का काम पूरा हो जायेगा. उसके बाद काम शुरू कर दिया जायेगा. जिससे अस्पताल में पानी, बिजली व नाली की समस्या दूर हो सके. इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है. इन सभी कामों को अंडरग्राउंड करना है. जिससे कोई समस्या नहीं रहे.
Advertisement
अंडरग्राउंड होगी बिजली, पानी व नाली
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में अब पानी, बिजली व नाली की समस्या खत्म हो जायेगी. इसके लिए विभाग की ओर से टेंडर भी कर दिया गया है. साथ ही नक्शा भी बना दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉक्टर विजय शंकर दास ने बताया कि अभी अस्पताल में नये बिल्डिंग बनाने का काम चल […]
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में अब पानी, बिजली व नाली की समस्या खत्म हो जायेगी. इसके लिए विभाग की ओर से टेंडर भी कर दिया गया है. साथ ही नक्शा भी बना दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉक्टर विजय शंकर दास ने बताया कि अभी अस्पताल में नये बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा है. जिसके कारण पानी, बिजली व नाली का कोई काम नहीं हो पा रहा है.
जगह-जगह नाली जाम होने से हो रही परेशानी. इस समय नये बिल्डिंग का निर्माण होने के कारण अस्पताल में जगह-जगह नाली जाम हो गया है. जिसके वजह से पानी रोड पर बह रहा है. इसके साथ ही अस्पताल में सभी वार्डों में पानी भी सही से नहीं पहुंच रहा है. वहीं, बिजली का तार भी कई जगहों पर कटा हुआ है. जिसके कारण हमेशा समस्या बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement