मुखिया व प्रभारी डीडीसी ने बैंक खाता, मोबाइल नंबर, आधार लिंक के साथ एक-एक लाभुक का पंजीयन डिजिटल जागृति इन में करने के साथ इसका प्रयोग ट्रायल के साथ शुरू करने की जानकारी दी. सीएम ने कहा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कैशलेस सिस्टम कारगर होगा. काॅन्फ्रेसिंग में आइटी विभाग के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल भी मौजूद थे.
जिले से प्रभारी डीसी विनोद कुमार, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, एनइपी निदेशक रंजना मिश्रा, डीआइओ एसके वर्मा, जिला ई-मैनेजर एस कुदुसी मौजूद थे.