जमशेदपुर: टाटा स्टील सेफ्टी को लेकर गंभीरता से कदम उठा रही है. कंपनी आने वाले साल में सेफ्टी पर 10 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है, ताकि कम से कम दुर्घटना हो और फुलप्रूफ व्यवस्था की जा सके. इस संबंध में नये मानक तय किये गये हैं और अधिकारियों को भी कई निर्देश जारी किये गये हैं.
उक्त राशि ट्रांसपोर्टेशन, मोबाइल इक्वीपमेंट, स्लिप, ट्रिप, फेल, रोड सेफ्टी, हिड व प्रेस, हेल्थ, लीगल जरूरतों के अलावा मैटेरियल हैंडलिंग और आग पर काबू पाने या विस्फोट को रोकने पर खर्च की जायेगी. फैक्ट्री एक्ट व रूल का अनुपालन करते हुए जितने भी खतरनाक कार्य हैं, उन पर राशि खर्च की जानी है.
साथ ही, तैयारी की गयी है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्टडी करायी जाये और पूर्व की गलतियों से सीख लेते हुए सुधार किये जायें. विस्तृत प्लान बना कर पूरे वित्तीय वर्ष में इस दिशा में खर्च करने की योजना है. कंपनी के उपाध्यक्ष (सेफ्टी व फ्लैट प्रोडक्ट) टीवी नरेंद्रण ने सभी काम के क्रियान्वयन की जवाबदेही कॉरपोरेट सेफ्टी चीफ पर तय की है. इसमें कर्मचारियों का भी सहयोग लेने को भी कहा गया है.