इस बीमा पॉलिसी के तहत प्रति विद्यार्थी प्रति वर्ष दो लाख रुपये का मेडिक्लेम कवरेज और पांच लाख रुपये का निजी दुर्घटना का कवरेज मिलता है जबकि वैकल्पिक ओपीडी कवरेज प्रति विद्यार्थी प्रति वर्ष चार हजार रुपये है. कंपनी के स्थायी रोल पर सभी श्रेणियों के उन कर्मचारियों के लिए यह पॉलिसी लागू है, जिनके बच्चे केवल शिक्षा के उद्देश्य से अपने अभिभावकों से दूर रह रहे हैं. इस योजना का लाभ 25 साल तक के बेरोजगार पुत्रों को मिलेगा, जो शिक्षा के लिए अभिभावक से दूर रह रहे हैं.
इसमें कानूनी रूप से गोद लिये गये पुत्र भी शामिल हैं. 30 साल तक की बेरोजगार या अविवाहित पुत्रियों को, जो शिक्षा के लिए अभिभावक से दूर रह रही हैं. इसमें कानूनी रूप से गोद ली गयी बेटियां भी शामिल हैं. काॅरपोरेट बीमा योजना में वैकल्पिक ओपीडी कवरेज का प्रावधान है. एक ही पॉलिसी में मेडिक्लेम और पर्सनल एक्सीडेंट कवर होता है. पिछले साल की तुलना में प्रीमियम दर कम होता जाता है. पूर्व से मौजूद बीमारी भी कवर की जाती है. प्रथम वर्ष और वेटिंग पीरियड जैसे प्रावधान लागू नहीं होता और दावा प्रतिपूर्ति प्रक्रिया भी तेज है. कोट के आधार पर ओरियेंटल इंश्योरेंस कंपनी का इस पॉलिसी के लिए चयनित किया गया है.