19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल तिवारी महासचिव पद पर निर्वाचित

जमशेदपुर बार एसोसिएशन चुनाव के परिणाम घोषित जमशेदपुर : जमशेदपुर बार एसोसिएशन के चुनाव परिणामों की घोषणा रविवार को कर दी गयी. देर रात तक मतगणना का काम जारी था. इसमें महासचिव पद पर अनिल कुमार तिवारी को विजयी घोषित किया गया. समाचार लिखे जाने (रात 01 बजे ) तक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के […]

जमशेदपुर बार एसोसिएशन चुनाव के परिणाम घोषित

जमशेदपुर : जमशेदपुर बार एसोसिएशन के चुनाव परिणामों की घोषणा रविवार को कर दी गयी. देर रात तक मतगणना का काम जारी था. इसमें महासचिव पद पर अनिल कुमार तिवारी को विजयी घोषित किया गया. समाचार लिखे जाने (रात 01 बजे ) तक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के विजेताओं के नाम घोषित नहीं हो सके थे.

इससे पूर्व स्ट्रांग रूम में रखे गये मतपेटी सभी उम्मीदवारों के सामने खोले गये और मतपत्रों की गिनती शुरू हुई. हालांकि उम्मीदवारों के समय पर नहीं आने के कारण सुबह9 बजे शुरू होने वाली गिनती आधा घंटा लेट 9.30 बजे शुरू हुई. मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए फोर्स तैनात कर दिया गया था.

हालांकि मतगणना के दौरान काउंटिंग कक्ष में अनाधिकृत रूप से कुछ लोगों के घुसे होने की बात पर अधिवक्ताओं ने हंगामा भी किया, जिसकी वजह से 10 मिनट के लिए मतगणना रुक गयी. बाद में उन्हें समझा कर पुन: मतगणना शुरू की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें