Advertisement
तामोलिया: वन भूमि पर बने 80 मकानों काे हटाने पहुंची टीम को लोगों ने घेरा, वन विभाग की टीम को बैरंग लौटाया
जमशेदपुर : सरायकेला के डीएफओ ए एक्का के नेतृत्व में होटल सिटी इन के पीछे तामोलिया क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने गयी टीम को स्थानीय लोगों के विरोध के कारण शनिवार को बैरंग लौटना पड़ा. यहां से करीब 80 मकानों को हटा कर वन भूमि को खाली कराना है. वन विभाग ने मकानों को हटाने के […]
जमशेदपुर : सरायकेला के डीएफओ ए एक्का के नेतृत्व में होटल सिटी इन के पीछे तामोलिया क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने गयी टीम को स्थानीय लोगों के विरोध के कारण शनिवार को बैरंग लौटना पड़ा. यहां से करीब 80 मकानों को हटा कर वन भूमि को खाली कराना है.
वन विभाग ने मकानों को हटाने के लिए 20 दिनों का समय दिया है. डीएफओ ए एक्का और मजिस्ट्रेट एन त्रिपाठी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को लोगों ने घेर लिया और हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि पूर्व में उन्हें सूचना नहीं दी गयी इसलिए वे अभी नहीं हटाने देंगे. लोगों ने प्रशासन से 20 दिनों का समय मांगा. इसके बाद प्रशासन ने उन्हें मोहलत दे दी. यही नहीं, वन विभाग की ओर से दिंदली और कांड्रा के पास से भी वन भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना है. तामाेिलया क्षेत्र से फिलहाल 80 मकान मालिकों को कुछ दिन के लिए राहत मिल गयी है.
अतिक्रमित वन भूमि खाली करायी जायेगी. जितनी भी अतिक्रमित वनभूमि है, उसे खाली कराने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
शशिनंद क्यूलियार, आरसीसीएफ, कोल्हान
वर्षों से रह रहे हैं . हमलोग 40 साल से इस इलाके में रह रहे हैं. पहले से कोई नोटिस नहीं दिया गया. इस कारण हम नहीं हटेंगे.
कालीपदो कर्मकार, स्थानीय निवासी
हमारा इंतजाम करें. यहां से उजाड़ने से पहले हमलोगों को बसाने का इंतजाम किया जाना चाहिए.
गीता हलधर, स्थानीय निवासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement