श्री बेसरा ने कहा कि जेपीपी का प्रतिनिधिमंडल 30 नवंबर को राज्यपाल से मिलकर बिल पर हस्ताक्षर व सहमति नहीं देने की अनुरोध करेगा. इसके बाद जल्द ही राष्ट्रपति से भी मुलाकात की जायेगी. जरूरत पड़ी तो सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटायेगा.
Advertisement
मंत्री, विधायक का हर जगह होगा बहिष्कार, बोले बेसरा संशोधन आदिवासी भावना के विपरीत
जमशेदपुर: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन आदिवासी-मूलवासियों के भावना के विपरीत है. इसके खिलाफ रघुवर सरकार के सभी मंत्री व विधायकों का झारखंड में बहिष्कार किया जायेगा. यह बातें झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्यसिंह बेसरा ने बिष्टुपुर निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि संशोधन विधेयक को रोकने में […]
जमशेदपुर: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन आदिवासी-मूलवासियों के भावना के विपरीत है. इसके खिलाफ रघुवर सरकार के सभी मंत्री व विधायकों का झारखंड में बहिष्कार किया जायेगा. यह बातें झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्यसिंह बेसरा ने बिष्टुपुर निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि संशोधन विधेयक को रोकने में झामुमो, झाविमो, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी विधायक असफल रहे हैं. इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
श्री बेसरा ने कहा कि जेपीपी का प्रतिनिधिमंडल 30 नवंबर को राज्यपाल से मिलकर बिल पर हस्ताक्षर व सहमति नहीं देने की अनुरोध करेगा. इसके बाद जल्द ही राष्ट्रपति से भी मुलाकात की जायेगी. जरूरत पड़ी तो सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटायेगा.
संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय उपाध्यक्ष पंकज मंडल, प्रधान महासचिव दिलबहादुर, मनोज लकड़ा, सुबोध कुमार डांगी, कृतिवास मंडल, अभय एक्का, एके बेहरा, आर घोषाल, रामलाल माहली समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement