सरायकेला. सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन विधेयक को विधानसभा में पारित किये जाने के विरोध में विपक्ष द्वारा शुक्रवार को आहूत झारखंड बंद से निबटने के लिए जिला प्रशासन सतर्क हो गयी है.
बंद के दौरान आम लोगों के साथ वाहनों के आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि जिले में 16 कैंप जेल बनाये गये हैं.
साथ ही सभी थाना व ओपी को भी कैंप जेल बनाया गया है. एसपी ने कहा कि बंदी के दौरान तोड़-फोड़ करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. साथ ही क्षति पहुंचाने पर क्षतिपूर्ति वसूला जायेगा. ग्यारह एंबुलेंस भी तैनात रहेंगे.