जमशेदपुर: टाटा स्टील शहर का हेल्थ सर्वे करा रही है. सर्वे एजेंसी प्राइस वाटर हाउस कूपर के सहयोग से चल रहे इस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर ही काम किया जायेगा.सर्वे टीम यह पता लगा रही है कि वर्तमान में शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था क्या है और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार के लिए क्या होना चाहिए.
सर्वे टीम इसके बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी रिपोर्ट में इसके विकल्प भी सुझाये जायेंगे. इस कड़ी में ही कांतिलाल गांधी अस्पताल को मेडिका के साथ मिलकर संचालित किया जा रहा है तो एडीएमएच अस्पताल को मनिपाल के साथ संचालित किया जा रहा है.
रिपोर्ट के बाद और होगा सुधार : जीएम
सर्वे रिपोर्ट काफी बेहतर हो सकता है. इसका लाभ हम लोग शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने में ले सकते हैं. इसकी व्यवस्था जरूर सुधरेगी.
-डॉ जी रामदास, जीएम, मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील (पदनामित)