चाईबासा: चाईबासा स्थित महिला कॉलेज में 17 फरवरी से आरंभ हो रहे कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय युवा महोत्सव में पारंपरिक और अत्याधुनिक कला का अनुपम संगम देखने को मिलेगा. महिला कॉलेज को लगातार दूसरी बार युवा महोत्सव की मेजबानी मिली है.
19 फरवरी तक चलने वाले इस संगम में अब तक 29 कॉलेजों को भाग लेने का निमंत्रण भेजा जा चुका है. महोत्सव में कुल 17 प्रतियोगिताएं होंगी. कोई भी कॉलेज इनमें से अधिकतम अधिक नौ प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है. वहीं प्रत्येक प्रतियोगिता में एक कॉलेज से नौ प्रतिभागी होंगे.
मेजबान कॉलेज में छात्रओं के रहने की व्यवस्था.अलग-अलग कॉलेजों से आने वाली प्रतिभागी छात्रओं के लिए महिला कॉलेज परिसर में ही रहने की व्यवस्था की गयी है. छात्र शहर के होटलों तथा धर्मशालाओं में रहेंगे. खाने के लिए महिला कॉलेज की ओर से कैटरिंग की व्यवस्था की गयी है. प्रतिभागी विद्यार्थियों के खाने का खर्च संबंधित कॉलेज करेंगे. चार सदस्यीय तैयारी समिति गठित. महोत्सव की तैयारी के लिए महिला कॉलेज में चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. उद्घाटन 17 फरवरी की सुबह 11 बजे होगा.
– युवा महोत्सव में सभी अंगीभूत, नवांगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेज भाग ले रहे हैं. मेजबान महिला कॉलेज चाईबासा द्वारा युवा महोत्सव की बेहतर तैयारी की जा रही है. इस बार युवा महोत्सव यादगार होगा.
डॉ शुक्ला महंती, प्रतिकुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय