आदित्यपुर: निजी क्षेत्र में एसटी, एससी व ओबीसी वर्ग के लोगों को आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर राजद द्वारा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया.
युवा राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में पार्टी के लोगों द्वारा दिये गये इस ज्ञापन में उक्त वर्ग के लोगों को आबादी के आधार पर आरक्षण देने, पंचायत या निकाय की तर्ज पर लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं के लिये 50 प्रतिशत सीट आरक्षित करने, झारखंड में परिसीमन लागू करते हुए विधानसभा की सीटें दुगुनी करने, झारखंड में निवास करने वाले आरक्षित श्रेणी के लोगों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा टाटा लीज से बाहर हो चुके 100 से अधिक बस्तियों को मालिकाना हक देने की मांग की गयी है. उपायुक्त को सौंपे गये इस मांग पत्र में कहा गया कि ओबीसी की आबादी 52 प्रतिशत है, जबकि सरकारी नौकरियों में सिर्फ ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता है.
कई राज्यों में पंचायत व निकाय में महिलाओं के लिये 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला समेत विभिन्न जिलों में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु 1964 के खतियान की मांग की जा रही है. जिससे आरक्षण की परिधि में आने वाले लोग लाभ से वंचित रह जा रहे हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में दीनानाथ सिंह, राधे प्रसाद यादव, एकराम खान, एसडी प्रसाद, लखनलाल यादव, शेषनाथ तिवारी, डॉ लक्ष्मण ठाकुर, परमानंद प्रसाद सिंह आदि शामिल थे.