मामले में सर्जरी के डॉ एमके सिन्हा ने अधीक्षक को पत्र लिखकर एनेस्थीसिया के डॉ डीपी बंदोपाध्याय पर असहयोगात्मक रवैया अपनाने की शिकायत की है. हालांकि सोमवार को एनेस्थीसिया नहीं दिये जाने के कारण पटमदा की शेफाली महतो के अलावा जुगसलाई मिल्लत नगर की बातुल बेगम व बिरसानगर निवासी मिटकू रविदास का ऑपरेशन टल गया. बताते चले कि ऑपरेशन नहीं होने के कारण ही दो माह पूर्व एमजीएम अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गयी थी. इस मामले में अब तक अस्पताल प्रबंधन दोषी की पहचान नहीं कर सका.
Advertisement
तीन मरीजों का ऑपरेशन रुका
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में एक मरीज की जान लेने के बाद भी सर्जरी व एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों के बीच चल रहा कोल्ड वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को फिर से एनेस्थीसिया नहीं देने के कारण तीन मरीजों का ऑपरेशन टलने की बात सामने आयी. इसमें बिरसानगर निवासी मिटकू रविदास […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में एक मरीज की जान लेने के बाद भी सर्जरी व एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों के बीच चल रहा कोल्ड वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को फिर से एनेस्थीसिया नहीं देने के कारण तीन मरीजों का ऑपरेशन टलने की बात सामने आयी. इसमें बिरसानगर निवासी मिटकू रविदास दो माह से अस्पताल में भरती होकर ऑपरेशन का इंतजार कर रहा है.
मरीज की मौत पर जांच अधूरी
पोटका काटा सोल निवासी सबुआ मार्डी की पत्नी सकरो मार्डी की मौत एनेस्थीसिया नहीं देने के कारण ऑपरेशन नहीं होने से उसकी मौत 20 अगस्त को गयी थी. जिसको लेकर अधीक्षक ने जांच का आदेश दिया था. अभी तक जांच चल ही रही है. आज फिर एनेस्थीसिया व सर्जरी विभाग के डॉक्टरों के आपसी विवाद के कारण तीन मरीजों का इलाज नहीं हो सका.
मरीज का ऑपरेशन नहीं हो पाना बहुत गलत है. अॉपरेशन नहीं होने की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डॉ बी भूषण, उपाधीक्षक, एमजीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement