Advertisement
आक्रोश: मंत्री सरयू राय का घेराव कर राशन डीलरों ने की मांग, दो माह के लिए इ-पॉश सिस्टम रोकें
जमशेदपुर : राशन डीलरों ने शनिवार को राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवास पर उनका घेराव किया. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के लोगों ने अपनी मांगें रखीं और परेशानियों से अवगत कराया. एसोसिएशन के अध्यक्ष उमराव सिंह और महासचिव राधेश्याम तिवारी के नेतृत्व में बताया गया कि इ-पॉश के कारण […]
जमशेदपुर : राशन डीलरों ने शनिवार को राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवास पर उनका घेराव किया. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के लोगों ने अपनी मांगें रखीं और परेशानियों से अवगत कराया. एसोसिएशन के अध्यक्ष उमराव सिंह और महासचिव राधेश्याम तिवारी के नेतृत्व में बताया गया कि इ-पॉश के कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं. नेटवर्क काम नहीं कर रहा है. इसको या तो दुरुस्त किया जाये या दो माह के लिए र्इ-पॉश सिस्टम को रोक कर चीजों को दुरुस्त किया जाये. वर्तमान सिस्टम से आम ग्राहकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. एेसोसिएशन ने चेतावनी दी कि या तो सिस्टम ठीक करें या वे खाद्यान्न उठाव बंद कर देंगे.
मंत्री सरयू राय डीलरों के साथ सख्ती से पेश आये और बताया कि आम ग्राहकों को सुविधा देने के लिए यह सिस्टम लगाया गया है. इसको लागू किया जायेगा. अगर किसी को परेशानी है तो परेशानी दूर की जायेगी. श्री राय ने तत्काल खाद्यान्न सचिव से बातचीत की और ट्रेनिंग को और धारदार बनाने के निर्देश दिये. यह भी निर्देश दिया कि खाद्यान्न के र्इ-पॉश सिस्टम में अगर दिक्कत है तो इसे दूर की जाये.
गोदाम से ही कम मिल रहा है अनाज : डीलरों ने शिकायत की कि गोदाम से ही अनाज काफी कम मिल रहा है. फटा हुआ बोरा दे दिया जा रहा है. किसी बोरे का इलेक्ट्रॉनिक मशीन से तो किसी का मैनुअल वजन किया जाता है, जिससे कम खाद्यान्न की सप्लाइ गोदाम से हो रही है. मंत्री ने कहा है कि वे चाहते हैं कि बेहतर सिस्टम बने और इसके लिए सभी लोगों को मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा. त्रुटियां रह गयी हैं तो दूर की जायेंगी.
डीलरों की मांग
राज्य खाद्य निगम के गोदाम से सही वजन में (फ्रेश बोरा का वजन छोड़कर) इलेक्ट्रॉनिक कांटा से चावल, गेहूं, चीनी आदि की आपूर्ति अनिवार्य करायी जाये
एवरेज वजन से खाद्यान्न की आपूर्ति करने की एजीएम की मंशा पर रोक लगे
डोर टू डोर डिलिवरी सिस्टम फेल, इसे ठीक किया जाये
दो फ्रेश बोरा का वजन 1200 ग्राम अलग से दिया जाये, क्योंकि बोरा की कीमत दुकानदारों के कमीशन के लिए है
गोदामों से किसी भी परिस्थिति में फटे, सिलाई किये हुए, पैबंद लगे बोरा में खाद्यान्न की आपूर्ति बंद हो
निगम से गुणवत्तापूर्ण चावल, गेहूं (मानव के उपयोग लायक) ही निर्गत हो. किसी भी बोरा में धूल, कंकड़, कोयला चूर्ण मिश्रित चावल या गेहूं चावल मिश्रित खाद्यान्न की आपूर्ति बंद हो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement