आदित्यपुर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत आदित्यपुर नगर परिषद क्षेत्र के करीब सौ लाभुकों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए कार्रवाई की जायेगी. व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त पहली की राशि (6000 रु) लेने के बाद भी शौचालय निर्माण शुरू नहीं करवाने या निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने वाले उक्त लाभुकों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है. नगर परिषद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे लाभुकों को तीन बार नोटिस दी जा चुकी है.
बांटे जा चुके हैं 4 करोड़
क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से नगर परिषद क्षेत्र में करीब चार करोड़ रुपये (3,96,90,000 रुपये) लाभुकों के खाते में भेजे जा चुके हैं. इसमें छह-छह हजार रुपये की पहली किश्त व दूसरी किश्त की राशि शामिल है.
5511 को मिल चुकी है पहली किश्त
व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए नगर परिषद में 6858 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 6834 आवेदन सही पाये गये. इन आवेदकों में से 5511 को प्रथम किश्त की राशि दी जा चुकी है. साथ ही 1104 लाभुकों को दूसरी किश्त की राशि भी मिल चुकी है. कुल 1481 लाभुकों ने अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया है.
राशि से वंचित हैं कई लाभुक
उक्त योजना के तहत करीब तीन सौ ऐसे लाभुक हैं, जिन्होंने शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया है, लेकिन उनके खाते में राशि नहीं पहुंची है. इनके संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ऐसे लोगों ने जनधन योजना के तहत बैंकों में खाता खुलवा लिया, लेकिन एक साल तक खाते में रकम की जमा या निकासी नहीं की. ऐसे बंद हो चुके खातों में डाली गयी राशि वापस हो गयी. उनके खातों को चालू करवाकर उनमें राशि भेजी जा रही है.
सर्वे में जुटे हैं नप के 20 कर्मचारी
शौचालय निर्माण का काम 15 नवंबर तक पूरा करवाने के लिए नगर परिषद के 20 कर्मचारी सर्वे में जुटे हुए हैं. जो सुबह छह बजे से दस बजे तक क्षेत्र में सूची लेकर घूम रहे हैं. जिन लोगों ने शौचालय निर्माण में कोताही दिखायी है उन्हें नोटिस सौंपी जा रही है और जिन्होंने शौचालय का निर्माण शुरू कर दिया है या पूरा कर लिया है उनकी तस्वीर लेकर अपलोड किया जा रहा है.