Advertisement
बिष्टुपुर में दिनदहाड़े मुंशी को गोली मार Rs 1.50 लाख लूटे
जमशेदपुर : बिष्टुपुर तुलसी भवन के पीछे टीआर टाइप क्वार्टर नंबर 39 के सामने मछली गद्दी के मुंशी शिवजी साह को गोली मारकर तीन अपराधियों ने 1.50 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया. बैग में नकदी के अलावा रजिस्ट्री व अन्य कागजात रखे हुए थे. घटना रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे की है. […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर तुलसी भवन के पीछे टीआर टाइप क्वार्टर नंबर 39 के सामने मछली गद्दी के मुंशी शिवजी साह को गोली मारकर तीन अपराधियों ने 1.50 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया. बैग में नकदी के अलावा रजिस्ट्री व अन्य कागजात रखे हुए थे. घटना रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे की है.
मुंशी ने विरोध किया तो मार दी गोली : मुंशी शिवजी से अपराधी ने बैग छीनने की कोशिश की, तो वह उससे भिड़ गया. इस पर अपराधी ने धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया और उसके पैर में दो गोलियां मार दीं. इसके बाद वे बैग लूटकर मेन रोड की तरफ भाग निकले.
शिवजी के पैर में लगी एक गोली आरपार हो गयी, जबकि दूसरी फंसी हुई है. भागने के क्रम में एक लुटेरे की लाल रंग की टोपी गिर गयी, जबकि अन्य दो लुटेरों ने हेलेमट पहन रखा था. शिवजी साह का टीएमएच में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
लूट से पहले बदमाशों ने की थी रेकी : सूचना पाकर डीएसपी पूनम मिंज व थाना प्रभारी अनुज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस के मुताबिक रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और एक लाल रंग की टोपी जब्त की है. लुटेरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने छगनलाल दयालजी समेत कई दुकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इधर, घटना के बाद शिवजी साह के परिजन समेत बड़ी संख्या में मछली व्यापारी और स्थानीय लोग टीएमएच पहुंचे. घायल शिवजी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिली हैं.
कैंची मारकर रोकी बाइक, फिर लूट लिया बैग : घायल शिवजी साह ने बताया कि वह पहले बिष्टुपुर टीआर टाइप में रहता था. वर्तमान में वह कदमा उलियान में परिवार के साथ रहता है. वह गुलाम अरबी की मछली गद्दी में कई वर्षों से मुंशी है. उसका कार्यालय टीआर टाइप स्थित मसजिद में है. रविवार की सुबह वह बैग में मछली के करीब 1.5 लाख रुपये व कुछ कागजात लेकर बाइक (जेएच05एजे-0539) से कार्यालय की तरफ जा रहा था.
टीआर टाइप रोड में उसकी बाइक को पीछे से बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो युवकों ने कैंची मारकर रोक लिया. एक युवक बैग छीनने का प्रयास करने लगा. जब मैंने विरोध किया तो उसने ठेलकर गिरा दिया और पीछे बैठे युवक ने पिस्टल से दो राउंड गोली चला दी. गोली मेरी जांघ में लगी. इसके बाद बैग लूटकर दोनों भागने लगे. मस्जिद के पीछे से एक और युवक निकला व लुटेरों की बाइक पर बैठकर फरार हो गया.
सोचा आगे बढ़ूं, लेकिन गोली से सहम गया
चश्मदीद एसएस रहमान ने बताया कि शिवजी साह और वह दोनों मछली मार्केट से एक साथ अलग-अलग बाइक पर मसजिद जाने के लिए निकले थे. टीआर टाइप मोड़ के पास शिवजी साह तेजी से बाइक चलाते आगे बढ़ गया. उसके पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक भी तेजी से शिवजी की बाइक की तरफ बढ़े और कैंची मारकर शिवजी की बाइक रोक दी.
मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है. इससे पहले कि मैं आगे बढ़ता, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी. इस वजह से मैं सहम गया. मैंने देखा कि लुटेरों के वापस बाइक मोड़ते ही मसजिद की तरफ से लाल रंग की टोपी पहना युवक दौड़कर दोनों के पास आया और उसी बाइक पर सवार होकर भाग गया. भागने के क्रम में उसकी टोपी गिर गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement