14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंबर देने में कंजूसी नहीं करेंगे शिक्षक

जमशेदपुर: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों को स्टेप मार्किग के जरिये अंक दिये जायेंगे. कॉपियों की जांच कैसे की जानी है इसे लेकर बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी हाइ स्कूल में एक कार्यशाला आयोजित हुई. इस दौरान सरकारी प्लस टू स्कूलों के अलावा ऐसे कॉलेज जहां प्लस […]

जमशेदपुर: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थियों को स्टेप मार्किग के जरिये अंक दिये जायेंगे. कॉपियों की जांच कैसे की जानी है इसे लेकर बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी हाइ स्कूल में एक कार्यशाला आयोजित हुई. इस दौरान सरकारी प्लस टू स्कूलों के अलावा ऐसे कॉलेज जहां प्लस टू की पढ़ाई होती है, वहां के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया.

इस दौरान खास तौर पर साइंस की कॉपियों को जांचने के टिप्स दिये गये. मास्टर ट्रेनर की भूमिका में मौजूद चार शिक्षकों ने बताया कि इस बार स्टेप मार्किग के तहत परीक्षाथियों को नंबर दिये जायेंगे. अगर परीक्षार्थी ने सवाल का सही उत्तर लिखा है तो उसे शत- प्रतिशत अंक दिये जायें. पुरानी धारणा रही है कि किसी भी सूरत में 10 में 10 अंक नहीं दिये जायें.

इस सोच से ऊपर उठने की बात कही गयी. कार्यशाला में शुक्रवार को मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के शिक्षकों को मूल्यांकन संबंधी टिप्स दिये गये. बताया गया कि 100 फीसदी सही जवाब देने के बाद भी कुछ अंक काट लिये जाने की मानसिकता की वजह से ही जैक के काफी विद्यार्थी आइआइटी की परीक्षा में सफल नहीं हो पा रहे हैं. बदले पैटर्न में 12वीं का अंक भी जोड़ा जा रहा है. कार्यशाला में 48 शिक्षकों ने हिस्सा लिया था. सभी मास्टर ट्रेनर को जैक की ओर से प्रशिक्षित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें