जमशेदपुर: संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभय कुमार राव ने कहा कि विश्व की नंबर वन तीरंदाज दीपिका एवं क्रिकेटर सौरभ तिवारी को राज्य निर्वाचन आयोग का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए उनकी टाटा स्टील के अधिकारी फरहान हिरजी से बात हुई है. श्री राव ने बताया कि श्री हिरजी ने बताया कि गुरुवार को टाटा स्टील के स्पोर्ट्स विभाग की बैठक में इस पर चर्चा हुई.
श्री राव ने बताया कि दोनों को निर्वाचन आयोग का ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने के प्रस्ताव पर टाटा स्टील की ओर से जवाब नहीं मिला है .संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभय कुमार राव ने परिसदन में निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
ब्रांड एंबेसडर बनना मेरे लिए गर्व की बात : सौरभ
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने इस मुद्दे पर प्रभात खबर से दूरभाष पर बताया कि अगर मुङो राज्य निर्वाचन आयोग का ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऑफर मिलता है, तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी. फिलहाल मुङो आयोग की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है.