पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक भोलानाथ प्रधान बेरोजगार है. वह विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं. उसका बड़ा भाई रजनीकांत प्राइवेट जॉब करता है और माता-पिता के साथ-साथ भोलानाथ के परिवार की भी देखभाल करता है. बेरोजगार भोलानाथ शराब के लिए रुपये मांगता है. नहीं देने पर मारपीट भी करता है.
सोमवार को जब भोलानाथ को उसकी मां ने फटकार लगायी तो वह नाराज हो गया और अपनी मां के शरीर पर किरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया. इसी दौरान उसके भाई रजनीकांत ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.