13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल व्यवसायी के घर डाका, गोली मारी

जमशेदपुर : कपाली टीओपी क्षेत्र निवासी मेडिकल दुकानदार शाहिद परवेज के घर में घुसकर मंगलवार की रात करीब 2.40 बजे चार नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की. अपराधियों ने सात मोबाइल, सोने की चेन, कान की बाली, अंगूठी व करीब 15 हजार रुपये नकद लूट लिये और विरोध करने पर शाहिद परवेज के पैर में गोली […]

जमशेदपुर : कपाली टीओपी क्षेत्र निवासी मेडिकल दुकानदार शाहिद परवेज के घर में घुसकर मंगलवार की रात करीब 2.40 बजे चार नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की. अपराधियों ने सात मोबाइल, सोने की चेन, कान की बाली, अंगूठी व करीब 15 हजार रुपये नकद लूट लिये और विरोध करने पर शाहिद परवेज के पैर में गोली मार दी.

अपराधियों ने शाहिद की पत्नी शैला नाज पर रॉड से हमला किया और उनके कपड़े फाड़ दिये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कपाली टीओपी पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. घायल शाहिद को एमजीएम में भरती कराया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (चांडिल) संदीप भगत ने बताया कि घायल शैला नाज के बयान पर इम्तियाज को गिरफ्तार किया. बाद में उसकी निशानदेही पर इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

शैला नाज ने बताया कि उनके घर के थर्ड फ्लोर पर निर्माण का काम चल रहा है. मंगलवार की रात वह अपने कमरे में बेटा, बेटी और पति साथ सो रही थीं. उसी दौरान थर्ड फ्लोर की बालकनी के रास्ते से चार अपराधी घर में प्रवेश कर गये व सीढ़ी से अंदर आ गये. अपराधियों ने पहले खुद अलमारी को खोलने का प्रयास किया, लेकिन जब उसे लॉक पाया, तो देसी पिस्तौल दिखाकर शाहिद को उठाया. गोली मारने का डर दिखाकर अपराधियों ने उससे अलमारी की चाबी ले ली और सोने के गहने व नकदी निकाल लिये. इसके बाद अपराधियों ने दूसरी अलमारी की चाबी मांगी, जिसके नहीं देने पर उन लोगों ने शैला नाज के साथ मारपीट की. लोहे के रॉड से मारकर पैर को जख्मी कर दिया. साथ ही कपड़े फाड़ दिये. विरोध करने पर एक अपराधी ने शाहिद के पैर में गोली मार दी.
चारों के पास अलग-अलग हथियार थे : शैला नाज ने बताया कि चारों अपराधियों के पास अलग-अलग तरह के हथियार थे. वे लोहे का रॉड, पेचकश, भुजाली तथा चाकू से लैस थे.
चाबी के िलए बच्ची को भी नहीं बख्शा : गोदरेज की चाबी देने से इनकार करने पर अपराधियों ने शाहिद की तीन वर्ष की बच्ची अलिशा नाज के सिर पर पिस्तौल सटाकर गोली मार देने की धमकी दी. इस पर शाहिद ने चाबी अपराधियों को दे दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें