मुख्य सचिव ने इस स्थिति पर चिंता जतायी है तथा पतरातू में राज मिस्त्रियों के प्रशिक्षण का हवाला देते हुए कहा है प्रथम किस्त की राशि से 20 दिनों में लिंटर तक का काम पूरा हो सकता है. इसी तरह द्वितीय किस्त से छत तक का कार्य 15 दिनों में पूरा हो सकता है. उसके बाद दस दिनों में शौचालय समेत पूरे आवास का निर्माण पूरा हो सकता है.
प्रधान सचिव ने योजना पूरी करने में रुचि नहीं दिखानेवाले लाभुकों से राशि की वसूली हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. जिले में 6 हजार इंदिरा आवास हैं लंबित. जिले में छह हजार से कुछ ज्यादा इंदिरा आवास का निर्माण लंबित है. पूर्व में दस हजार से ज्यादा इंदिरा आवास लंबित थे, लेकिन पूर्णता को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के बाद चार हजार इंदिरा आवास का निर्माण पूर्ण हुआ है.