Advertisement
नामांकन बढ़ाने के लिए गुणवत्ता से न हो समझौता : शिक्षा मंत्री
जमशेदपुर. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि कॉलेजों में नामांकन बढ़ाने के लिए गुणवत्ता से समझौता न किया जाये. ऐसा होने से हम आगे बढ़ने के बजाय शक्षिा के क्षेत्र में और पीछे चले जायेंगे. शिक्षा मंत्री ने उक्त बातें रांची के आर्यभट्ट सभागार में उच्च शिक्षा में कुल […]
जमशेदपुर. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि कॉलेजों में नामांकन बढ़ाने के लिए गुणवत्ता से समझौता न किया जाये. ऐसा होने से हम आगे बढ़ने के बजाय शक्षिा के क्षेत्र में और पीछे चले जायेंगे. शिक्षा मंत्री ने उक्त बातें रांची के आर्यभट्ट सभागार में उच्च शिक्षा में कुल नामांकन अनुपात बढ़ाने के लिए आयोजित कार्यशाला में कही. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने वर्ष 2022 तक उच्च शिक्षा में कुल नामांकन अनुपात बढ़ा कर 32 करने का लक्ष्य रखा है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए कॉलेजों में दो शिफ्ट में पढ़ाई शुरू की गयी है. उन्होंने प्रथम पाली में नामांकन में लड़कियों को प्राथमिकता देने व ऑनलाइन नामांकन से हो रही परेशानी को दूर करने की भी बात कही.
कॉलेजों में स्किल डेवलपमेंट कोर्स व नियमित कक्षाएं. कॉलेजों में स्किल डेवलपमेंट से जुड़ा पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा. अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने से पूर्व इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. कॉलेजों मेंं नियमित रूप से कक्षा का संचालन किया जाये. बैठक में प्राचार्यों की उपस्थिति कम होने पर शिक्षा मंत्री ने नाराजगी जतायी.
सभी जिलों में शुरू हो पीजी की पढ़ाई : डॉ आरपीपी सिंह. कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि सभी जिलों में पीजी की पढ़ाई शुरू की जाये. कार्यशाला में राज्य भर के अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement