Advertisement
407 ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंदा, मौत
पटमदा से कपाली लौट रहे थे दोनों जमशेदपुर : बोड़ाम थानांतर्गत मिर्जाडीह के पास अनियंत्रित 407 ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद डाला. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में कपाली अंसार नगर निवासी नाजिम अंसारी (28) और कपाली गौस नगर निवासी साबिर अहमद उर्फ मुबारक (24) शामिल है. 407 (जेएच05एबी-5542) […]
पटमदा से कपाली लौट रहे थे दोनों
जमशेदपुर : बोड़ाम थानांतर्गत मिर्जाडीह के पास अनियंत्रित 407 ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद डाला. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में कपाली अंसार नगर निवासी नाजिम अंसारी (28) और कपाली गौस नगर निवासी साबिर अहमद उर्फ मुबारक (24) शामिल है. 407 (जेएच05एबी-5542) को बोड़ाम पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया.
नाजिम ठेका मजदूर था, वहीं मुबारक स्क्रैप गोदाम में काम करता था. हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक मुबारक की थी, जिससे वे पटमदा गये थे. पटमदा से घर कपाली लौटने के दौरान मिर्जाडीह के पास विपरित दिशा से आ रहे 407 ने बाइक को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में नाजिम की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों को उठाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मुबारक को भी मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही दोनों युवकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. नाजिम के भाई नइमुद्दीन ने बताया कि नाजिम की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement