जमशेदपुर: आंदोलनकारी परिवार की बहू व स्व. सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो के समर्थन में 350 महिलाओं समेत एक हजार लोगों ने कदमा उलियान से विरोध रैली निकाली. झामुमो द्वारा सविता महतो को राज्यसभा का टिकट नहीं देने पर विरोध जताया.
रैली झारखंड मूलवासी अधिकार मंच के बैनर तले निकाला गया था. आक्रोश स्वरूप मंच ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. मंच के संयोजक हरमोहन महतो ने कहा कि आंदोलनकारियों के परिवार के साथ इस तरह का धोखा बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
झामुमो आदिवासी-मूलवासी व स्थानीयता की बात करता है, लेकिन राज्यसभा चुनाव में अपने कथन से मुकर गया. सत्ता सुख के सामने शहादत बौनी पड़ गयी. जो झारखंड मूल के नहीं हैं, चुनाव में उनका समर्थन कर दिया. श्री महतो ने कहा कि आंदोलनकारी के परिवार को सम्मान देने के बजाय अपमान करने का काम किया. कुड़मी समाज इसका पाई-पाई हिसाब लेगा.
जो मौजूद थे. सीमा महतो, अंबा महतो, कल्याणी महतो, डोली महतो, अंजना महतो, रूपा महतो, बालिका महतो, किरण महतो, ऋचा महतो, वीणापानी महतो, चिना देवी महतो, मिताली महतो, जयंती महतो, सोनी महतो, अल्पना महतो, दिपाली महतो, शीला महतो, माधुरी महतो, मधुमिता महतो, गीता मल्लिक, नीलू मल्लिक, राजा महतो, अचिंतो महतो, दुलाल महतो, विष्णु महतो, भजोहरि महतो, आस्तिक महतो, आरती महतो, रीता महतो, महेश्वरी महतो व अन्य.