नेताओं ने भाजपा सरकार को आदिवासी अौर मूलवासियों का विरोधी करार दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा सीएनटी अौर एसपीटी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक साथ बैठक कर राज्यव्यापी आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे. डॉ अजय ने बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के लिए गिद्दी झोपड़ी में कराये जा रहे फिल्टर प्लांट के निर्माण कार्य में भी ग्राम सभा की अवहेलना का भी आरोप लगाया.
Advertisement
सीएनटी-एसटीपी: सरकार के खिलाफ आंदोलन का एलान
जमशेदपुर: यूपीए नेताओं ने सीएनटी अौर एसपीएट एक्ट को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा कर दी है. मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता राधे यादव, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पवन पांडेय, झाविमो के जिला अध्यक्ष फिरोज […]
जमशेदपुर: यूपीए नेताओं ने सीएनटी अौर एसपीएट एक्ट को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा कर दी है. मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता राधे यादव, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पवन पांडेय, झाविमो के जिला अध्यक्ष फिरोज खान, सीपीआइ के जिला सचिव शशि कुमार, सीपीआइएम के जिला सचिव जेके मजूमदार ने संयुक्त रूप से स्थानीय निर्मल गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन कर एक्ट में संशोधन करने की भाजपा सरकार की मंशा को गलत करार दिया.
नेताओं ने भाजपा सरकार को आदिवासी अौर मूलवासियों का विरोधी करार दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा सीएनटी अौर एसपीटी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक साथ बैठक कर राज्यव्यापी आंदोलन की रूप रेखा तय करेंगे. डॉ अजय ने बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के लिए गिद्दी झोपड़ी में कराये जा रहे फिल्टर प्लांट के निर्माण कार्य में भी ग्राम सभा की अवहेलना का भी आरोप लगाया.
गैस की सब्सिडी में 22 हजार करोड़ नहीं दो हजार करोड़ बचे, पीएम झूठ बोल रहे
डॉ अजय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर को सब्सिडी छोड़ने से 22 हजार करोड़ रुपये बचने को लेकर पीएम ने बयान दिया, लेकिन संसद में सीएजी की रिपोर्ट है कि गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ने से मात्र 2 हजार करोड़ रुपये बचे है. यह तथ्य सामाने है.
सांसद आदर्श गांव का बुरा हाल
डॉ अजय कुमार ने बनारस के जयराजपुर गांव का हवाला देते हुए कहा कि वो पीएम के आदर्श गांव स्थिति ऐसी है, जिसमें ना रोड है, ना नाली, 18 घंटे बिजली नहीं है. लोग नरकीय जिंदगी जीने के विवश है. यह सच्चाई है. लोकसभा चुनाव के बाद स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
नहीं दिखे मुख्य घटक झामुमो के नेता
संवाददाता सम्मेलन में यूपीए के मुख्य घटक दल झामुमो का कोई नेता नहीं दिखायी पड़ा. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पांडेय ने बताया कि झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन से उनकी बात हुई है. उन्होंने निजी व्यस्तता होने के कारण संवाददाता सम्मेलन में नहीं आने की जानकारी दी.
मिलकर लड़ेंगे लड़ाई : जदयू
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पांडेय ने कहा कि सीएनटी अौर एसपीटी की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के साथ बाबूलाल मरांडी की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी है.
झारखंड में महागठबंधन बने : राजद
राजद नेता राधे यादव ने कहा कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में महागंठबंधन बने, तभी भाजपा के संप्रदायिक सोच से राज्य को जलने से बचाया जा सकता है.
प्रखंड स्तर पर हो तालमेल: सीपीआइएम
सीपीआइएम के जिला सचिव जेके मजूमदार ने कहा कि यूपीए फोल्डर की मजबूती के लिए प्रखंड स्तर पर एक सोच के साथ गठबंधन करना होगा. जनता के लिए लड़ना होगा.
एकजुट होकर लड़ने की जरूरत : सीपीआइ
सीपीआइ के जिला सचिव शशि कुमार ने कहा कि केंद्र अौर भाजपा के जनविरोधी नीति के खिलाफ एक जुटकर लड़ने की जरूरत है. आज सरकार की गलत नीति से गरीब, मजदूर अौर महिलाएं ज्यादा प्रभावित है.
अंगरेज की तरह भाजपा का व्यवहार : झाविमो
झाविमो के जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र अौर राज्य में भाजपा अंगरेज की तरह व्यवहार अौर काम कर रही है. गरीब अौर मजबूर जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement