Advertisement
वीडियोग्राफी कर शव के पोस्टमार्टम पर अड़े परिजन
डेंगू से शनिवार को हुई थी महिला की मौत जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर पर कार्रवाई करने व शव का वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम कराने की मांग पर रिंकी झा के परिजनों से शनिवार को शव उठाने से मना कर दिया. उसका शव अभी भी अस्पताल के शवगृह में रखा हुआ है. रिंकी की मां सपना […]
डेंगू से शनिवार को हुई थी महिला की मौत
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर पर कार्रवाई करने व शव का वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम कराने की मांग पर रिंकी झा के परिजनों से शनिवार को शव उठाने से मना कर दिया. उसका शव अभी भी अस्पताल के शवगृह में रखा हुआ है. रिंकी की मां सपना देवी ने कहा कि जब तक इलाज करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई व वीडियोग्राफी से पोस्टमार्टम नहीं कराया जाता है, तब तक शव को नहीं उठायेंगे. ज्ञात हो कि कीताडीह अपनी मां के घर में रह रही 24 वर्षीय गर्भवती महिला रिंकी झा (पति गोपाल झा) की शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह आठ माह की गर्भवती थी.
डेंगू से ग्रसित होने के कारण जच्चा व बच्चा दोनों की मौत हो गयी. एमजीएम कॉलेज में हुई एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि भी हुई है. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करते हुए इलाज कर रहे डाॅक्टर पर कार्रवाई करने के साथ ही वीडियोग्राफी कराकर पोस्ट मार्टम कराने की मांग कर रहे थे.
अबतक 11 डेंगू के मरीजों की हुई पुष्टि
शहर में अबतक 11 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. लगातार मिल रहे डेंगू के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगर शीघ्र कारगर कदम नहीं उठाया गया, तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement