19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 माह की ट्रेनिंग के बाद एनएस ग्रेड को मिलेगा प्रोमोशन

जमशेदपुर: टाटा स्टील में पांच साल पहले बहाल किये गये एनएस ग्रेड के करीब पांच हजार कर्मचारियों के प्रोमोशन का रास्ता साफ हो चुका है. इसके तहत एनएन ग्रेड के ब्लॉक एक से दो में जाने के लिए एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को ट्रेनिंग मिलेगा और उसके बाद परीक्षा देकर पास होना होगा, तभी प्रोमोशन […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील में पांच साल पहले बहाल किये गये एनएस ग्रेड के करीब पांच हजार कर्मचारियों के प्रोमोशन का रास्ता साफ हो चुका है. इसके तहत एनएन ग्रेड के ब्लॉक एक से दो में जाने के लिए एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को ट्रेनिंग मिलेगा और उसके बाद परीक्षा देकर पास होना होगा, तभी प्रोमोशन मिलेगा. इसकी शुरुआत बुधवार को होने जा रही है. वीपी एचआरएम के साथ जॉब टेस्ट कमेटी की हुई बैठक के बाद फैसला लिया गया. करीब पांच हजार कर्मचारियों को इस दायरे में रखा गया है.
इसको लेकर यूनियन के विपक्ष की ओर से लगातार आवाज उठाने के बावजूद एनएस ग्रेड कर्मचारियों को प्रोमोशन के लिए 26 माह का विशाल कोर्स तैयार किया गया है, जिसको काम के साथ ही तैयार भी करना है और फिर उसकी परीक्षा भी पास करनी है. वहीं इसी तरह के प्रोमोशन के लिए पुराने वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों अगर कलस्टर डी से कलस्टर सी में या फिर कलस्टर सी से बी में जाना होता है, तो उनको अधिकतम डेढ़ माह की ही ट्रेनिंग दी जाती है. पहले से ही कम वेतन पाने वाले एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को प्रोमोशन भी इसी कठिन दौर से गुजरकर मिलेगा, जिससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए तय समझौता के मुताबिक बुधवार को इसकी शुरुआत होने जा रही है.
प्रोसेस ऑपरेशन का ट्रेड टेस्ट व उसका समय
फिटिंग व एसेंबली-एक सप्ताह, लैंसिंग व गैस कटिंग-दो सप्ताह, बेसिक मेटलर्जी व प्लांट प्रोसेस-चार सप्ताह, फ्यूल व कंबसन-एक सप्ताह, इंडस्ट्रियल पाइपिंग सिस्टम-एक सप्ताह, बेसिक इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स-एक सप्ताह, इंस्ट्रमेंटेशन व कंट्रोल-दो सप्ताह, पंप व वैल्व ऑपरेशन-एक सप्ताह, रिफ्रैक्टरिज व हीटिंग-दो सप्ताह, बल्क मैटेरियल, हैंडलिंग-दो सप्ताह, रिगिंग-दो सप्ताह, इमिशन व पोल्यूशन कंट्रोल-एक सप्ताह, टीक्यूएम व इंप्रुवमेंट टेक्निक-एक सप्ताह, प्रोसेस सेफ्टी-एक सप्ताह, कुल वोकेशनल मॉड्यूल-22 सप्ताह, प्रोजेक्ट वर्क ऑन द जॉब इन प्लांट ट्रेनिंग-चार सप्ताह,कुल ट्रेनिंग का समय-26 सप्ताह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें