सोनारी. कागलनगर कम्युनिटी सेंटर के पास देर रात हुआ हंगामा
Advertisement
नशे में धुत्त लड़कों ने युवक पर किया जानलेवा हमला
सोनारी. कागलनगर कम्युनिटी सेंटर के पास देर रात हुआ हंगामा जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र स्थित कागलनगर सामुदायिक केंद्र के पास नशे में धुत्त लड़कों ने बीच चौराहे पर एक युवक पर हमला किया. करीब आधे किलोमीटर तक चार लड़कों ने मो. कैसर नाम के युवक को दौड़ाकर बीच चौक पर लाने के बाद उस […]
जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र स्थित कागलनगर सामुदायिक केंद्र के पास नशे में धुत्त लड़कों ने बीच चौराहे पर एक युवक पर हमला किया. करीब आधे किलोमीटर तक चार लड़कों ने मो. कैसर नाम के युवक को दौड़ाकर बीच चौक पर लाने के बाद उस पर आरी चलाने की कोशिश की. उसके खून को देखकर लड़के भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से आरी को बरामद किया है. उसका इलाज पहले तो एमजीएम अस्पताल मे किया गया, लेकिन बाद में उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
धातकीडीह वर्कर्स फ्लैट निवासी मोहम्मद कैसर ने बताया कि वह हर्षित मेडिकल में अपने लिए दवा लेने के लिए गया था. इसी बीच वह अपने दोस्त माजिद के साथ स्कूटी पर सवार होकर लौटने लगा कि साईं बाबा मंदिर के सामने चार लड़कों ने उनको रोक लिया और उस पर हमला बोल दिया. चूंकि उसका एक पैर खराब है, इस कारण वह गिर गया और लड़कों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. किसी तरह वह लड़कों के चंगुल से भागने लगा. भागते हुए भी लड़कों ने उसको पत्थर फेंककर मारा. वह मेन रोड कागलनगर पार्क के सामने पहुंचा, जहां लड़कों ने उसको पकड़कर आरी से काटने की कोशिश की. वह खून से लहूलुहान हो गया, जिसके बाद उसको छोड़कर लड़के भाग निकले. इसके बाद पुलिस द्वारा उक्त युवक को तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खुद डीएसपी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. अब तक एफआइआर दायर नहीं की गयी है.
घटनास्थल पर िगरा खून, जांच करते डीएसपी व घायल युवक.
पत्नी है टीएमएच की नर्स, नशे में रहता है कैसर
मोहम्मद कैसर की पत्नी सारा कैसर टीएमएच में नर्स का काम करती है. उसके नाम पर ही वह टीएमएच में भर्ती हुआ है. उसका इलाज चल रहा है. हालांकि उसके परिजनों ने भी माना कि कैसर नशे में धुत्त रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement