जमशेदपुर : आंदाेलनकारियाें की मांगाें काे मान लिये जाने की जानकारी एसडीआे ने धरनास्थल पर आकर दी. इसके बाद आंदाेलनकारियाें की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आंदाेलनकारियाें नेता आैर उनके परिवार के सदस्याें ने अबीर-गुलाल उड़ाये. लड्डू बांटे गये. दोपहार काे वहां खिचड़ी बनायी गयी थी, लेकिन प्रशासनिक मीटिंग शुरू हाेने कारण किसी ने उसे नहीं चखा. जीत का जश्न मनाने के बाद सभी ने एक पंगत में बैठकर उसे ग्रहण किया.
Advertisement
खुशी के मारे झूम उठे अांदाेलनकारी व परिजन
जमशेदपुर : आंदाेलनकारियाें की मांगाें काे मान लिये जाने की जानकारी एसडीआे ने धरनास्थल पर आकर दी. इसके बाद आंदाेलनकारियाें की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आंदाेलनकारियाें नेता आैर उनके परिवार के सदस्याें ने अबीर-गुलाल उड़ाये. लड्डू बांटे गये. दोपहार काे वहां खिचड़ी बनायी गयी थी, लेकिन प्रशासनिक मीटिंग शुरू हाेने कारण किसी ने उसे […]
आंदाेलन काे मुकाम हासिल हुआ. काफी परेशानियां सही, लेकिन कभी डिगे नहीं. जीत का मजा ही कुछ आैर है. दिनेश पांडेय
आंदाेलनस्थल से छत छीन ली गयी, इसके बाद भी साथियाें ने हिम्मत नहीं हारी. जीत ने उनके जीवन काे नया जीवनदान देने का काम किया. सुखदेव सिंह काका
आंदाेलनकारी साथियाें ने जिस तरह आपसी एकता का परिचय दिया वह एक मिसाल बन गयी. आंदाेलन का फायदा सभी साथियाें काे भी मिलेगा. अमरनाथ चाैबे
आंदाेलन काे ताेड़ने, खरीदने यहां तक की खात्मा करने की भी बात हुई, लेकिन पर हम डरे नहीं, कानून नहीं तोड़ा. ज्ञान सागर प्रसाद
आदर्शों को अपनाने का संकल्प
जेआरडी की जयंती पर पौधराेपण व रक्तदान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement