जमशेदपुर: झारखंड सरकार द्वारा विभिन्न जातियों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने में विसंगतियों के कारण हो रही परेशानियों के निष्पादन के लिए झारखंड चेतना विकास आंदोलन के मुख्य संरक्षक दामोदर शनि बाबा एवं अध्यक्ष नंद किशोर ठाकुर के नेतृत्व में विभिन्न जातियों के प्रमुखों ने पूर्व विधायक सरयू राय से मुलाकात की एवं इस संबंध में झारखंड सरकार से बातचीत कर इसका निदान करने का आग्रह किया. जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने के कारण विभिन्न समाज के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस संबंध में श्री राय से आग्रह किया कि वे झारखंड सरकार से इस विषय में बातचीत कर इसका निदान करें. श्री राय ने लोगों की समस्याओं को सुनकर झारखंड सरकार के मुख्य सचिव आरएस शर्मा से टेलीफोन पर वार्ता की तथा उन्हें समस्याओं से अवगत कराया.
मुख्य सचिव ने श्री राय को आश्वस्त कराया कि वे इस मामले पर गौर करेंगे एवं इस संबंध में सचिवों की आवश्यक बैठक बुलाकर उपाय निकालने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह, तांती युवा मंच के रंजीत दास, साहू समाज के बलराम साहू, मुखी समाज के सागर मुखी, नोनिया समाज के ओम प्रकाश प्रसाद, मुखा संघ के परशुराम मुंडा, मुंडा समाज के त्रिलोचन मुंडा, रजक समाज के कन्हैया रजक आदि लोग मौजूद थे.