Advertisement
जुलाई में ही टूट सकता है बारिश का रिकॉर्ड
इस माह अब तक दर्ज की गयी 329.1 मिलीमीटर बारिश जमशेदपुर. इस वर्ष जुलाई माह में हुई बारिश को देखते हुए मौसम विभाग का मानना है कि इस माह ही पिछले वर्षों का रिकॉर्ड टूट सकता है. विभाग के अनुसार वर्तमान में राज्य में मॉनसून मजबूत है. इस कारण अगले चार-पांच दिनों तक तेज व […]
इस माह अब तक दर्ज की गयी 329.1 मिलीमीटर बारिश
जमशेदपुर. इस वर्ष जुलाई माह में हुई बारिश को देखते हुए मौसम विभाग का मानना है कि इस माह ही पिछले वर्षों का रिकॉर्ड टूट सकता है. विभाग के अनुसार वर्तमान में राज्य में मॉनसून मजबूत है. इस कारण अगले चार-पांच दिनों तक तेज व मध्यम बारिश होते रहने का पूर्वानुमान है.
वर्ष 2006 के जुलाई माह में 743.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी थी, जबकि वर्ष 2007 में 667.4 मिमी बारिश हुई थी. वहीं इस बार (2016) जुलाई माह में 16 जुलाई तक 329.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. विभाग के अनुसार पिछले तीन जुलाई को जहां 109.5 व 15 जुलाई को 131.1 मिमी बारिश हुई, वहीं शनिवार (6 जुलाई) को 79.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी. विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक बादल छाये रहने के साथ ही बारिश की संभावना बनी रहेगी. शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम 29.5 रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्यत: 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement