Advertisement
रामचंद्रपुर ग्रिड: ट्रिपिंग से मिलेगा छुटकारा
जमशेदपुर: रामचंद्रपुर पावर ग्रिड की नयी यूनिट तैयार हो गयी है. यहां से जल्द ही गम्हरिया, कांड्रा, चांडिल को बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. रामचंद्रपुर ग्रिड की नयी यूनिट के चालू होने पर गम्हरिया ग्रिड का भार कम हो जायेगा. इसके बाद आदित्यपुर, मानगो, कदमा, सोनारी में बेहतर बिजली की आपूर्ति हो सकेगी. पावर […]
जमशेदपुर: रामचंद्रपुर पावर ग्रिड की नयी यूनिट तैयार हो गयी है. यहां से जल्द ही गम्हरिया, कांड्रा, चांडिल को बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. रामचंद्रपुर ग्रिड की नयी यूनिट के चालू होने पर गम्हरिया ग्रिड का भार कम हो जायेगा. इसके बाद आदित्यपुर, मानगो, कदमा, सोनारी में बेहतर बिजली की आपूर्ति हो सकेगी.
पावर ग्रिड ने रामचंद्रपुर पावर ग्रिड की नयी यूनिट में 50-50 एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफाॅर्मर लगाये है. ट्रायल के बाद इसे चालू कर दिया जायेगा. नयी यूनिट से बिजली मिलने से बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी.
पावर ग्रिड व हाइटेंशन लाइन की समीक्षा बैठक 12 को. मानगो के निर्माणाधीन बालीगुमा पावर ग्रिड समेत राज्यभर में नये पावर ग्रिड के निर्माण की प्रगति अौर नयी हाइटेंशन लाइन खींचने में अबतक की प्रगति की 12 जुलाई को समीक्षा की जायेगी. यह समीक्षा ट्रांसमिशन जीएम रांची मुख्यालय में करेंगे. बैठक में ट्रांसमिशन के संबंधित जीएम समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement